NCR में शामिल हो सकता है यूपी का मथुरा जिला! हेमा मालिनी ने सरकार को लिखी चिट्ठी
NCR में शामिल हो सकता है यूपी का मथुरा जिला! हेमा मालिनी ने सरकार को लिखी चिट्ठी
July 18, 2017 / 5 pm
मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने केंद्र सरकार और यूपी की योगी सरकार को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि वह मथुरा को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा बनाने की दिशा में कदम उठाए। मथुरा
मथुरा की लोकसभा सांसद और बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने अपने जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल करने की मांग की है। हेमा मालिनी ने कहा कि अगर मथुरा को एनसीआर में शामिल किया जाता है, तो इससे यहां पर्यटन की संभावनाओं को काफी विस्तार मिलेगा।मीडिया के लोगों से बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि पूर्व में अखिलेश यादव की सरकार के सामने भी ऐसी ही मांग रखी थी। अब ऐसा ही एक प्रस्ताव शहरी विकास मंत्रालय को भेजा गया है, जिसपर अमल की जरूरत है। हेमा मालिनी ने कहा कि अगर मथुरा को एनसीआर का हिस्सा बनाकर इसका व्यापक ढंग से विकास सुनिश्चित हो, तो सारी दुनिया से आने वाले पर्यटकों के लिए ये एक बड़ा हब बन सकता है।बोर्ड ने मांगा है राज्यों से प्रस्तावबता दें कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने हरियाणा, यूपी और दिल्ली की सरकारों को एनसीआर के क्षेत्र में इलाकों को जोड़ने या इससे निकालने के उद्देश्य से प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है। ऐसे में हेमा मालिनी ने यूपी सरकार के सामने मांग रखी है कि वह मथुरा को एनसीआर का हिस्सा बनाने की दिशा में काम शुरू कराए।आगरा जाने वाले पर्यटकों को रिझाने की कोशिशहेमा मालिनी का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो मथुरा के रास्ते दिल्ली से आगरा जाने वाले पर्यटक यहां के प्रति भी आकर्षित होंगे। इसके अलावा कृष्ण नगरी में दुनिया भर से आने वाले लोगों को रोका भी जा सकेगा। हेमा ने कहा कि एनसीआर के परिक्षेत्र में मथुरा के शामिल होने के बाद यात्री इसे अपने ट्रैवल प्लान का हिस्सा बना सकेंगे। इसके अलावा यहां के स्थानीय कल्चर को भी बड़ा विस्तार मिल सकेगा।